संवाददाता उग्रसेन सिंह।
गाजीपुर
।सादात डी सी एस के महाविद्यालय मऊ सदर भीटी मऊ की रहने वाली कुमारी आराध्य S/O राजेंद्र प्रसाद काशी (दादर) ट्रेन से हुरमुजपुर उदंती पुल के पास गिर गई उसके सर में काफी चोट आ गई बिहोश हालत में वहां पढ़ी थी तो गांव के बच्चे खेल रहे थे तो देखते ही दौड़ कर गए तो
हुरमुजपुर के प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू कुमार व गांव के लोगों ने उसको प्राइवेट गाड़ी से सादात सीएससी ले गए वहां के डॉक्टर ने तुरंत वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया
*तो मामला इस प्रकार है*
आराध्य ने अपनी बहन व माता से कहा सुनी हो गया तो आराध्या ने घर से निकल गई मऊ से ही काशी एक्सप्रेस ट्रेन पड़कर निकल गई जाते-जाते ट्रेन से गिर गई आराध्या के भाई से बात हुई तो सौरभ कुमार ने बताया घर पर बहन व माता से कहा सुनी हुई फिर अपने बैग में कपड़े रख कर वह घर से निकल गयी थी