जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सहजपुर कादरगंज नवादा में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

Technology

नवादा / बिहारआज दिनांक 30 4 2025 को जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सहजपुर कादरगंज नवादा में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जीवन ज्योति के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से देश को समाज को एक बड़ा संदेश देने का काम किया है, जिसमें रिसिवेबल रॉकेट जिसके टीम लीडर स्तुति कुमारी थी शाइनिंग स्टार्स राजनंदनी इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन फ्रॉम स्पीड ब्रेकर्स बस ट्विटर आयुष कुमार स्पांस सिटी प्रोजेक्ट एक नया प्रोजेक्ट जिसे राधा रानी ने प्रस्तुत किया था उन्हें बड़े ही ढंग से इसका वर्णन किया। उन्होंने समझाया की स्मॉल सिटी एवं गांव को किस प्रकार सुरक्षित रखा जा सकता है आयुष कुमार की टीम ने वैसे चालकों के लिए के डिवाइस बनाई है जो गाड़ी चलाते वक्त सो जाते हैं जैसे ही उन्हें नींद आएगी गाड़ी अचानक ब्रेक लगा देगी गाड़ी खड़ी हो जाएगी इस तरह से दुर्घटना होने से बचा जा सकता है यह चालकों के लिए वरदान साबित होगा हैदराबाद डिफोरेस्टेशन केटीएम लीडर अनुष्का कुमारी थी उन्होंने डिफोरेस्टेशन के बारे में जानकारी दी कि किस तरह से शहर को बचाया जा सकता है रेनवाटर हार्वेस्टिंग के द्वारा खुशी कुमारी ने यह जानकारी देने की कोशिश की की जलको किस तरह से सुरक्षित रखकर पुनः उसका हम उपयोग कर सकते हैं जल को संग्रहित कर उसका उपयोग गर्मियों के दिन में किया जा सकता है बारिश के पानी को रोक कर उसका उपयोग पीने में किया जा सके क्लास 8 की छात्रा खुशी कुमारी सोलर एनर्जी सिस्टम जो ड्रीम प्रोजेक्ट है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घर-घर सोलर प्लांट लगे ताकि हमारा गांव घर आप स्वावलंबी बन सके जो बिजली के लिए किसी पर निर्भर न हो इसके ग्रुप लीडर निकिता कुमारी बड़े अच्छे ढंग से इसकी प्रस्तुति दी वोल्कानो किस प्रकार अचानक आता है जिनकी स्थिति अदिति राजनीति ने प्रस्तुत किया। माइक्रोस्कोप के द्वारा सूक्ष्म से सूक्ष्म चीजों को देखा जा सके जिसकी जानकारी राज कृष्ण ने दी स्टेट एंड चीफ मिनिस्टर का सायरन से जागरूक करने का जानकारी Aman कुमार ने दिया बिना बिजली की पंखा कैसे चले जिसकी जानकारी सुशील कुमार ने दिया चंद्रयान 3 को उड़ाकर आनंद कुमार वर्मा ने हिमांशु राज ने शिवम कुमार ने प्रस्तुत किया पुराने जमाने एवं आधुनिक टाइम फोरकास्ट की स्थिति श्वेता कुमारी ने दी स्मार्ट सिटी का ग्रुप लीडर अमन कार्तिक कुमार प्रिंस शिवम बने थे आई वर्किंग मॉडल के निर्माता माही थे हाइपरलूप ट्रेन की प्रस्तुति अर्चना कुमारी आकृति राज ने दी एनर्जी एफिशिएंट स्मार्ट सिटी का मॉडल दीपांशु कुमार आयुष राज सागर अमित कुमार ने प्रस्तुत किया इस प्रकार 22 मॉडल को प्रस्तुत किया गया दर्शकों ने सभी बाल वैज्ञानिक को धन्यवाद दिया सराहना किया एवं उन्हें और अपने जीवन में एक से एक वैज्ञानिक आविष्कार करने की सलाह दी। वही बाल उत्सव में कई प्रकार के व्यंजन थे जिसमें पानी पुरी चाट मसाला मोम बर्गर चाट पापड़ी पास्ता लस्सी चीज बॉल बिस्कुट गुलाब जामुन चाऊमीन ब्रेड पकोड़ा वेज बिरियानी कस्टर्ड कई प्रकार के व्यंजन प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर सोनम गुप्ता एवं डायरेक्टर रश्मि गुप्ता के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सजाने में शैलेंद्र कुमार सिंह कृष्ण नारायण रोशन कुमार अमन कुमार अमित कुमार जितेंद्र कुमार अखिलेश पांडे मोनी कुमारी ममता कुमारी रिया कुमारी आफरीन अंजली कुमारी ने सभी व्यंजनों के निर्माण में एवं प्रोजेक्ट के निर्माण में सहयोग किया लाल जी सुमन ने सभी को सहयोग किया प्रबंध निदेशक डॉक्टर आर पी साहू ने सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया एवं धन्यवाद दिया उपस्थित मीडिया कर्मी तथा गार्जियन बच्चों को धन्यवाद दिया इस मौके पर अभ्यांश भी उपस्थित रहे।