धर्म परिवर्तन को लेकर राष्ट्रीय योगी सेना ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति
  • ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड
  • संवाददाता ,, ब्यूरो चीफ ईश्वर सिंह
  • खटीमा “”
  • आज राष्ट्रीय योगीसेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह विनष्ट जी के नेतृत्व मे नोसर की योगीसेना टीम दारा उपजिलाधिकारी महोदय को धर्म परिवर्तन समबधित ज्ञापन दिया है
    जिसमे राष्ट्रीय योगी सेना टीम के साथ नोसर ग्रामीण के लोगो द्धारा एक दिवसीय धरना तहसील मुख्यालय मे किया, जो नोसर मै ईसाई फार्म हैं वहा पर मुस्लिम समाज व ईसाई समुदाय के लोग गैर कानुनी ढग से मदरसा बनवाने मे लगे हे। हम राष्ट्रीय योगी सेना उत्तराखंड प्रदेश के धर्म परिवर्तन का पुरजोर विरोध करते हे। गैर कानूनी मदरसा हटाने की माँग करते स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन उत्तराखंड सरकार कानुनी कारवाई करे, नही तो राष्ट्रीय योगी सेना सडको पर आनदोलन करने के लिये मजबूर हो जाएंगी ।
    जिसमे प्रदेश अध्यक्ष हयात सिह बिष्ट
    पी सी रजवार
    कापडी जी
    नगर अध्यक्ष राम चन्द्र जी
    माता बहिने नोसर ग्राम सभा की पुरी टीम इति आदि मौजूद रही।