संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मोहम्मदाबाद गोहाना मैं मैं चोरी करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के आदेश अनुसार क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना डॉ अजय विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ की अगवाई में चलाए गए अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने संबंधी अभियान के क्रम में आज 04/10/2023 को पुलिस टीम को मूखबीर की खास सूचना पर पूर्व में हुई चोरी के संबंध में पंजीकृत मुकदमे से संबंधित चोरों की गिरफ्तारी हेतु फायर स्टेशन के सामने की उतरी दीवार के पास पहुंचकर पुलिस टीम ने चुपके छुपाते हुए दबे कदमों से उन दोनों लड़के के पास पहुंचने वाले थे कि पुलिस वालों के पहुंचने की आहट पाकर दोनों लड़के मौके से भागने चाहे की लगभग 25 से 30 कम जाते दोनों लड़कों को दौड़कर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर रोशन पुत्र हेमंत निवासी खडगिलीया थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ 2.अमन कुमार पुत्र रविंद्र प्रसाद निवासी गोलवर टोला थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ बताया।
जामा तलाशी के दौरान दो डब्बा पैकेट कमला पसंद कर डिब्बा पैकेट पुकार की पर पुकार की दो पैकेट पुकार का जर्दा वह पांच डिब्बी सिगरेट एक डब्बा राजनिगंधा का बरामद हुआ तथा कड़ाई से पूछताछ करने के करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने पूछने पर बताया कि दिनांक 30/9/2023 की रात्रि करीब 1:00 बजे हम दोनों अपने साथ साथी सूरज पुत्र सुभाष व राजेश पुत्र चंद्रजीत को गांव फरीदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मौके रहने वाले हैं के साथ मिलकर 40वां के पास स्थित दो बंद गुमटियों का ताला तोड़कर बारी-बारी उसमें रखा गुटखा सिगरेट चोरी किए थे।
इस मौके पर उप निरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव व कांस्टेबल मनोज शर्मा,ओम प्रकाश यादव,गंगाराम,अखंड प्रताप सिंह विशाल कुमार,धर्मेंद्र यादव पुलिस टीम ने इनको गिरफ्तार कर मु0अ0 स0 334/2023 धारा 380 411 भादवी दोनो अभियुक्त को करण गिरफ्तारी बताते हुए 10:10 पर पुलिस हिरासत में लिया। गिरफ्तारी वह बरामदगि की सरोश न्यायालय वह मानव अधिकार आयोग के आदेश निर्देश का पालन किया गया तथा नियम अनुसार धाराओं को बाधित करते हुए जिला कारागार मऊ के लिए रवाना किया गया।