प्रतापगढ़
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव
क्षेत्रीय नेताओं को लेनी चाहिए आशीष सिंह काका फौजी से सबक, गरीब परिवार की बेटियों की शादी में खर्च उठाने की लेते है जिम्मेदारी,
गाल्हनपुर निवासी अनिल कुमार गौतम सुपारी की बेटी की शादी में पहुंचे काका फौजी दिया आशीर्वाद, बेटी की शादी का पूरा खर्च निर्वहन किए महादेव ग्रुप के मुखिया आशीष सिंह काका फौजी और महादेव ग्रुप के सदस्य
लगातार क्षेत्र में समाजसेवा और लोगों के सुख दुख में शामिल होते है आशीष सिंह काका फौजी अब राजनीति में आकर और बेहतर करेंगें समाज हित में कार्य
महादेव ग्रुप के मुखिया आशीष सिंह काका फौजी मांधाता चतुर्थ से होंगें जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार, समर्थकों के संग शुरू किए है जनसंपर्क
बताते चले कि फौज में होने के बाद विश्वनाथगंज बाजार में लगभग दस वर्षों से अधिक समय से सावन के पवित्र माह में कांवरियों और महादेव के भक्तों के लिए पूरे माह चलता है विशाल भंडारा और रुकने की होती है उत्तम व्यवस्था
इतना ही नहीं लगातार अभी तक दर्जन भर से अधिक क्षेत्र की बेटियों की शादी में कर चुके है सहयोग, साथ ही साथ हर संभव मदद करने में होते है शामिल
क्षेत्र में बेटियों की शादी का उठा रहे खर्च और कर रहे है सहयोग, समाज हित में कर रहे कार्य से बढ़ रही लोकप्रियता,
मांधाता विकास खंड के बोझी ग्राम पंचायत के निवासी है आशीष सिंह काका फौजी जो क्षेत्र में समाजसेवा और लोगों में सुख दुख में शामिल होकर मिशाल कर रहे कायम
National Khabar 9
9415860759