गाजीपुर
Nk9: पुनित कुमार त्रिपाठी उप सम्पादक
श्री गुरु रविदास जन सेवा ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को बांटा गया कंबल
गाजीपुर।सामाजिक कार्यकर्ता , श्री गुरु रविदास जन सेवा ट्रस्ट के संयोजक व वर्तमान ग्राम प्रधान चकमहताब अखिलेश कुमार संत व गुरु रविदास जन सेवा ट्रस्ट के सदस्यों के माध्यम से गांव गांव जाकर गरीब असहाय व जरूरतमंदो को कंबल वितरित किया गया । कंबल पाकर गरीब असहाय लोगों में बहुत ही खुशी हुई और लोगों ने कहा कि आप और आपके ट्रस्ट के द्वारा हम सभी लोगों को इस कड़ाके की ठंड में कंबल मिला जिससे हमारे परिवार में ठंड से बचने के लिए बहुत राहत हुई भगवान आपको इसी तरह निरंतर नेक कार्य करने का मौका दे वितरित किए गये गांव जिसमें सुरहूरपुर हरिचरन, जबरापार, मरदानपुर, गुरैनी, चकहताब, अवदर रायपुर होरिल, आदि । कार्यक्रम में रामसनेही, प्रमोद यादव, संतलाल प्रसाद, राजेश कुशवाहा,डा गोरखनाथ, हरेंद्र कुमार, हृदेश कुमार आदि लोग शामिल रहे