बड़ी खबर: आजमगढ़ में एसपी ने 18 अपराधियों पर की गैंगस्टर में कार्यवाही, अपराधियों में हड़कंप, जाने पूरा डिटेल

Breaking Uncategorized धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

AshishSinghRathoreआजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में नए साल के पहले दिन देवगांव, फूलपुर व मेहनाजपुर की पुलिस ने लूट व गोवध के कुल 18 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।

थाना फूलपुर-

दिनांक 30.10.2023 को पुष्पा देवी पत्नी सियालाल गुप्ता निवासी ग्रा0 कासिमपुर अम्बारी थाना फूलपुर कि दूकान से समान लेने के बहाने गये सूरज सरोज ने अपने साथी (नाम पता अज्ञात) के साथ मिलकर पुष्पा देवी के गले से सोने की चैन खीच कर भाग गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 499/23 धारा – 392 भादवि बनाम 1दिनांक 23.06.2023 को उ0नि0 शमशाद अली मय हमराह ने राजेन्द्र पाल को कुछ लोगों के साथ मिलकर वध करने के इरादे से प्रतिबन्धित पशुओं को पिकप गाड़ी में लादने के दौरान ग्राम मकबूलपुर उर्फ रामनगर से 04 प्रतिबन्धित पशु, 02 मोटर साइकिल, के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से कुछ लोग फरार हो गये। मौके से फरार तथा प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों को थाना मेहनाजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।

मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 30.12.2023 को गैंगचार्ट अनुमोदित किया गया। जिसके क्रम में थाना मेहनाजपुर द्वारा अभियुक्तों 1-राजेन्द्र पाल पुत्र अंगनू पाल निवासी ग्राम मकबूलपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़, 2.संदीप पाल पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी मकबूलपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़, 3.दुर्गा कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम चतुरापुर थाना सादात जनपद गाजीपुर, 4.रामअशीष यादव पुत्र रामदरश यादव निवासी ग्राम शम्भूपुर थाना सादात जनपद गाजीपुर, 5. मो0 जीशान पुत्र मो. फैजान निवासी ग्राम मुर्की थाना केराकत जनपद जौनपुर, 6.मो0 शाहिद पुत्र फिरोज अहमद निवासी ग्राम खरगीपुर गोड़हरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ स्थायी पता ग्राम छाऊ थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, 7.दीपक यादव पुत्र सर्वजीत यादव निवासी. सूरज सरोज पुत्र फिरतु सरोज निवासी सरायमोहना थाना बरदह जनपद आजमगढ़ व 01 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 30.12.2023 को गैंगचार्ट अनुमोदित किया गया। जिसके क्रम में थाना मेहनाजपुर द्वारा अभियुक्तों 1-राजेन्द्र पाल पुत्र अंगनू पाल निवासी ग्राम मकबूलपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़, 2.संदीप पाल पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी मकबूलपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़, 3.दुर्गा कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम चतुरापुर थाना सादात जनपद गाजीपुर, 4.रामअशीष यादव पुत्र रामदरश यादव निवासी ग्राम शम्भूपुर थाना सादात जनपद गाजीपुर, 5. मो0 जीशान पुत्र मो. फैजान निवासी ग्राम मुर्की थाना केराकत जनपद जौनपुर, 6.मो0 शाहिद पुत्र फिरोज अहमद निवासी ग्राम खरगीपुर गोड़हरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ स्थायी पता ग्राम छाऊ थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, 7.दीपक यादव पुत्र सर्वजीत यादव निवासी ग्राम दिलीप राय थाना सादात जनपद गाजीपुर, 8. सोनू राजभर पुत्र सीमन राजभर निवासी चमरूपुर थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 आकाश कुमार थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ द्वारा की जा रही है।कर विवेचना उ0नि0 रज्जन द्विवेदी द्वारा की जा रही थी।