बर्धमान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बारात लेकर दूल्हा ससुराल पहुंचा तो उसने देखा कि दुल्हन परिवार समेत गायब हो गई. बताया जा रहा है कि नयन की मुलाकात दत्तपारा निवासी ब्यूटी भट्टाचार्य से एक दोस्त कीपश्चिम बंगाल के बर्धमान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बारात लेकर दूल्हा ससुराल पहुंचा तो उसने देखा कि दुल्हन परिवार समेत गायब थी, यह देख उसके होश उड़ गए. फिर दुल्हा परिवार समेत थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई और बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई.
यह घटना जिले के कटवा थाना इलाके की है, दूल्हा नयन घोष पेशे से कारीगर है और जयपुर में काम करता है. बताया जा रहा है कि नयन की मुलाकात दत्तपारा निवासी ब्यूटी भट्टाचार्य से एक दोस्त की शादी के दौरान हुई थी. फिर दोनों सोशल मीडिया के जरिए बात करने लगे. धीरे-धीरे मुलाकातों का दौर भी शुरू हुआ और बात शादी तक पहुंच गई. शादी के दौरान हुई थी. फिर दोनों सोशल मीडिया के जरिए बात करने लगे. धीरे-धीरे मुलाकातों का दौर भी शुरू हुआ और बात शादी तक पहुंच गई.