ब्रेकिंग।जीयनपुर बाज़ार से इस धनतेरस दीपावली पर 1000 डिस्काउंट और उपहार के साथ ही ले जाइए देश की विश्वसनीय सुजीता

Breaking विज्ञापन स्थानीय समाचार

रिपोर्टर आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़इस धनतेरस दीपावली पर 1000 डिस्काउंट और उपहार के साथ ही ले जाइए देश की विश्वसनीय सुजीता आटा चक्की,, दुकान के मालिक जयप्रकाश चौहान ने बताया कि सुजीता कंपनी की आटा चक्की देश मे सबसे अधिक बिकने वाली आटा चक्की है। सुजीता कंपनी देश के हर कोने में अपनी सेवाएं दे रही हैं । इस आटा चक्की की गुणवत्ता से लाखों ग्राहक खुश हैं। आटा चक्की के तमाम फायदे हैं। आप अपने घर पर ही शुद्ध आटा पीस सकते हैं। और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं। साथ ही इसके दर्जन भर से अधिक फायदे हैं । हमारा पता है फल मंडी अजमतगढ़ रोड जीयनपुर। वहीं हमारी दूसरी शाखा है। आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग गल्ला मंडी जीयनपुर,, दुकान के मालिक जयप्रकाश चौहान ने आमजनों से निवेदन की है कि वह लोग भी जरूर एक बार सुजीता कंपनी की आटा चक्की जरूर ले। वही जयप्रकाश चौहान ने बताया कि वह होलसेलर और रिटेलर दोनों का कार्य करते हैं। इस त्यौहार एक आटा चक्की जरूर अपने घर ले जाएं,,,