बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। श्री कोटवाधाम की पावन धरती समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में गुरु पूर्णिमा मनाने पंजाब नेपाल नानपारा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती खीरी लखीमपुर सीतापुर उन्नाव रायबरेली मैनपुरी अयोध्या बस्ती प्रतापगढ सुल्तानपुर आदि जनपदों से हजारों सत्यनामी श्रद्धालु पहुंचे।
बडी गददी के महन्त नीलेन्द्र बक्श दास नीरज भैय्या के आवास पर बडे बाबा की आरती एंव सत्संग कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह पंहुचे।
विधान परिषद सदस्य ने कहा कि विना गुरु के ज्ञान नहीं मिल सकता।
इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए बडे बाबा के बताये हुये मार्ग पर चलकर मोक्ष प्राप्ति का मार्ग दर्शन किया गया।
तत्पश्चात नीरज भैय्या वंदना दास साहेब द्वारा आयोजित भन्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ किया।
महन्त अनूप दास रामशंकर दास दीपक दास अविदास अतुल दास साहेब प्रसाद दास कमला कान्त द्विवेदी, दुर्गेश दीक्षित के के बाजपेई एल एन सिंह शेषनरायन तिवारी करमेन्द्र दास आदि उपस्थित रहे।