एसडीएम, सगड़ी अतुल कुमार, ने किया पदभार ग्रहण साथ ही अधिवक्ता व राजस्व कर्मियों से की परिचय बैठक

स्थानीय समाचार

सगड़ी आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी आजमगढ़ स्थानीय तहसील के उप जिला अधिकारी बने अतुल गुप्ता पदभार ग्रहण करते ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारण करने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार अतुल गुप्ता वर्ष 2016 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। जिनका चंदौली से आजमगढ़ जनपद में स्थानांतरण के बाद आजमगढ़ जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज, ने सगड़ी तहसील का उपजिलाधिकारी बनाया वहीं मंगलवार को अतुल गुप्ता ने सगड़ी तहसील पर पहुंचकर पदभार ग्रहण कर त्वरित रूप से परिचय बैठक कर कार्य में जुट गए। वहीं उन्होंने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि न्यायिक कार्यों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण किया जाएगा। उप जिलाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता ने पदभार ग्रहण करते ही अधिवक्ता व राजस्व कर्मियों के साथ परिचय बैठक की वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में तैनात राजस्व कर्मियों को क्षेत्र में सक्रिय रहने के दिए निर्देश जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 2 बजे नवागत उप जिला अधिकारी अतुल गुप्ता ने सगड़ी तहसील के सभागार में अधिवक्ता समिति के साथ परिचय बैठक की इस दौरान अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश राय, एवं मंत्री आशीष कुमार मिश्रा, ने अधिवक्ता समिति के सदस्यों का परिचय कराया। वहीं न्यायिक कार्यों में पूर्ण रुप से सहयोग का आश्वासन दिया। जिसमें अधिवक्ता मुख्य रुप से संजय राय, सोनू राय ,मनोज प्रभाकर सिंह , मणिकेश्वर मिश्रा, संजय सिंह हरेंद्र , अरुण सिंह , आदि दर्जनों से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद रहे। वही नवागत उप जिलाधिकारी अतुल गुप्ता ने तहसील क्षेत्र में कार्यरत राजस्व कर्मियों के साथ परिचय बैठक भी की इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के राजस्व कर्मियों को नियमित रूप से क्षेत्र में सक्रिय रहने के लिए दिशा निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य रूप से राकेश पांडे, राम कृपाल सिंह, शेषनाथ मौर्य, स्नेहिल राय, पंकज, अंकित, प्रदीप श्रीवास्तव, रामेश्वर चौहान, अमित गौड़, महेंद्र गुप्ता, दर्जनों से ज्यादा की संख्या में राजस्व कर्मी मौजूद रहे।