बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
*अवैध नशा कारोबार करने वाले को बक्शा नहीं जयेगा* क्षेत्राधिकारी
बहराइच जनपद के नानपारा शिवालय बाग पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नानपारा स्थित पौराणिक शिवालय बाग परिसर में महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में नशा उन्मूलन चौपाल का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में गायत्री संघ परिवार व जय गुरुदेव परिवार कबीरपंथ से जुड़े तमाम प्रतिनिधियों ने नानपारा व मिहींपुरवा , रुपईडिहा, बाबागंज, नवाबगंज, परिक्षेत्र में बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता जताई और नशा पर पूर्ण विराम लगाने के लिए संगठन की ओर से जन जागरण महाअभियान चलाए जाने पर सहमति बनाई गई।महामना मालवीय मिशन की ओर से आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा ने नशा को सामाजिक अभिशाप बताया और अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए सामाजिक जन जागरण अभियान को और अधिक गतिशील बनाने का आवाहन किया तथा आंदोलन में हर सम्भव सहयोग का वायदा किया।नानपारा परिक्षेत्र के क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने नशा के अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम लगाने के लिए लगातार पुलिस मॉनिटरिंग चलाये जाने की बात कही और लोगों का आवाहन किया कि वे अवैध नशा कारोबार करने वालों को समाप्त किया जा सकेlकार्यक्रम आयोजक संजीव श्रीवास्तव (एडवोकेट) अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) परिक्षेत्र के गाँवों में बड़े विराम न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे। चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक समाजसेवी राज त्रिपाठी
समापन अवसर पर उपस्थित रहे मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों ने नशा उन्मूलन का सामुहिक संकल्प लिया।