गाजीपुर:
संवाददाता : पुनित कुमार त्रिपाठी
गाजीपुर के कद्दावर नेता अरुण सिंह ने आज तोड़ी चुप्पी।
गाजीपुर:भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कद्दावर नेता व पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी चुप्पी तोडी। उन्होंने नाम न लेते हुए आरोप लगाया की कुछ अपराधि प्रवृति के लोग उन्हें जान से मारने की कोशिश कर रहे है। जिसके सम्बंध में एसपी गाजीपुर को पत्रक सौंपा जा चुका है व सुरक्षा की मांग की गई है। उन्हों ने कहा कि, कुछ आपराधिक और गैंगस्टर मे निरुद्ध अपराधि जिनका तालुक करंडा से है व करंडा ब्लाक में करोड़ों रुपए के फर्जी वाडे मे सामिल है, हमारी हत्या कराना चाहते हैं। उन्होने जिला प्रशासन से आवश्यक करवाही करने की अपील करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ़ जांच कर कठोर करवाही करने व रिकवरी की बात कही।
उन्हों ने कहा कि जनपद में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है जनपद में जो फैक्ट्रियां है वो बंद पड़ी है, सरकार जनपद के युवाओं के रोजगार को लेकर तटस्थ हो चुकी है,
जनपद में होने वाले निकाय चुनावों के सम्बंध में उन्हों ने कहा कि जो प्रत्यासी ईमानदार, शिक्षित व विकाश की सोच रखने वाला होगा अरूण सिंह उसका समर्थन करेंगे, साथ ही साथ 2024में होने वाले लोक सभा चुनाव के सम्बंध मे उन्हों ने कहा कि, अरूण सिंह राष्ट्र वादी सोच के नेता है और राष्ट्र वादी सोच रखने वाली पार्टी के साथ रहना पसंद करेगे