मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
संवाददाता मोनू भारती
मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार यादव जहां मरीजों के उपचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं सामाजिक कार्यों में भी काफी रुचि रखते हैं। इनको किसी का दर्द देखे नहीं जाता है। दर्जनों गरीब लोगों की मदद कर चुके हैं। कोरोना काल में इन्होंने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। उन्होंने अपने बेटा व बेटी के जन्म दिन पर आर्थिक रूप से कमजोर टीवी मरीजों को गोद लेने का सिलसिला वर्षों से चलता आरहा है। अब तक करीब 100 टीवी के मरीजों को गोद ले चुके हैं। उन्हें अपने निजी कोष से आवश्यक पुष्टाहार आदि सामान देते रहते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को अपने पुत्र के जन्मदिन पर विभिन्न क्षेत्रों से आए आर्थिक रूप से कमजोर 10 टीबी मरीजों को गोद लिया। अब तक कुल 100 टीबी मरीजों को गोद ले चुके हैं। डॉक्टर ने देवारी देवी ग्राम कोटिया, गुलाब चौहान ग्राम मालव, भंवरनाथ ग्राम सैयदवाडा, कमलेश ग्राम खातिबहा,अंकिता ग्राम क्यामपुर, साधु ग्राम चकबर बोझी,जरीना खातून ग्राम खैराबाद, साहिबा ग्राम महरूपुर,हीरा देवी ग्राम सुतरही,सुहानी जयसवाल ग्राम गालिबपुर के टीबी मरीजों को गोद लिया। इन मरीजों को चिकित्सा ने पौष्टिक आहार के पैकेट देकर सम्मानित किया और उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि सन 2025 में भारत देश टीबी रोग से मुक्त हो जाए। इस के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर अत्यंत गरीब मरीजों को मदद करनी होगी।
इस अवसर पर स्वास्थ कर्मी राणा प्रताप सिंह लैब सुपरवाइजर, रितेश राय आदि लोग उपस्थित रहे।