जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज ने 48 घंटे में बाढ़ से क्षति का सर्वे कर मांगी रिपोर्ट

स्थानीय समाचार

आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ सगड़ी तहसील पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित प्रधानों लेखपालों के साथ बैठक की गई,। जहां लोगों ने फसलों, घर गिरने कटान और सभी गांव में घर एवं विद्यालयों, की कटाई की मांग करते हुए ऊंचा करने की मांग की,। राजस्व, स्वास्थ्य, बिजली विभाग, पशुपालन विभाग, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, के अधिकारियों की निर्देशित करते हुए उन्होंने दवाओं की उपलब्धता और पुल सड़क आदि के मरम्मत के निर्देश दिए,। साथ ही साथ उपजिलाधिकारी सगड़ी को निर्देशित किया कि जितने भी सीएससी सेंटर हैं उन पर जांच करले की सांप काटने के इंजेक्शन व दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है अथवा नहीं,। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की जांच टीम लगाकर 48 घंटे के अंदर बाढ़ से हुए नुकसान की क्षति का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ उन्होंने पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार पांडे को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो भूसा की कमी हुई हैं उसको उपलब्ध कराएं एवं तेजी से गांव में टीम लगाकर, टीकाकरण कराएं एवं पशुओं का बीमा कराते हुए, उन्हें राहत प्रदान करें एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रसेन मिश्रा से उन्होंने कहा कि गांव में दवाओं आदि का छिड़काव कराते हुए दवाओं का उपलब्धता करें एवं पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के लोग गांव में जाकर पेट्रोलिंग करते हुए सर्वेक्षण करें कि जो भी क्षति सड़के फूल आदि कमजोर हुए हैं, उनका आकलन करते हुए उसको ठीक कराएं,। गांव में हैंडपंप और स्कूलों को ऊंचा कराने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष हैं आप से बेहतर प्रबंधन कोई नहीं कर सकता वही बांध को चौड़ीकरण करने के लिए महाराजगंज हरैया अजमतगढ़ के खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया की आप लोग मनरेगा के द्वारा एक प्रस्ताव बनाकर भेजें जिससे कि बांध का चौड़ीकरण कराया जा सके। वही अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड दिलीप कुमार बताएं कि बांध का चौड़ीकरण किया जाना अति आवश्यक है। एवं सहनूपुर और जोकहरा बांध को बोल्डर पीचिंग कराए जाने की आवश्यकता है। साथ ही साथ महुला से दोहरीघाट तक बंधा कच्चा है जिसको ऊंचा किया जा सकता है पर महुला से महाराजगंज तक बांध पर सड़क होने के कारण उसे ऊंचा नहीं कराया जा सकता। उन्होंने सुझाव दिया कि गांव के अंदर जो आबादी बसी है उसको मनरेगा के द्वारा ग्राम प्रधान रिंग बंधा बनाकर आबादी को सुरक्षित करें जिससे कि गांव में पानी ना जाए और गांव को मनरेगा के द्वारा ही ऊंचा किया जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्रसेन मिश्रा, उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह, तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह, सहित जिला कृषि अधिकारी पंचायती राज अधिकारी अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह, बिजली सहायक अभियंता अखिलेश कुमार यादव, सहित संतोष कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, खंड विकास अधिकारी, एवं समस्त गांव के प्रधान, व संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक सारे लोग उपस्थित रहे।