हैदरगढ़ बाराबंकी: जनपद अंतर्गत तहसील क्षेत्र में स्वागत रेस्टोरेंट पर समाजसेवी पंडित राजेश तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर समाज की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा है कि बरसा ऋतु ने अपनी दस्तक दे दी है,जिस पर कई ग्राम पंचायतों में नाली नाला की साफ-सफाई नहीं हो पाई है।जिससे गांव के आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।गांव में जलभराव हो सकता है,जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।स्वच्छ भारत मिशन पेज दो पर सेलेक्ट हुआ था जिसके लिए गांव में बंद नाली निर्माण के विकास के लिए 37 लाख रुपये सरकार द्वारा आया हुआ था,लेकिन अंगूठा छाप ग्राम प्रधानों ने कार्य नहीं करवाया,सरकार ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए पैसा भेजती है अंगूठाछाप ग्राम प्रधानों के द्वारा ग्रामीण इलाकों में कार्य नहीं हो पाता है और पैसा सरकार का सदुपयोग न होने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बहुत से सारे गांव में अमृत सरोवर आज भी अधूरे पड़े हुए है।अधिकारी लोगों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया,ग्रामीण इलाकों में अधूरे अमृत सरोवर के बने होने से किसी को लाभ नहीं पहुंचता है।ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास निधि में अवैध वसूली जमकर हुई है जिसमें प्रधान व प्रधान के गुर्गों द्वारा अवैध वसूली कराया गया है।जिस पर सरकारी विभागों पर प्रश्नचिन्ह बना हुआ है।कई ग्रामीण इलाकों में अधूरे गौशाला बड़े हुए है।जिससे आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल को काफी नुकसान होता है।अधूरे गौशालाओं को पूरा कराने की बात पंडित राजेश तिवारी ने उठाई है।वही पंडित राजेश तिवारी ने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि जमीदारी व्यवस्था समाप्त होने के बावजूद भी गांव में वर्तमान निर्वाचित अंगूठा छाप ग्राम प्रधानों का मानदेय तक की जानकारी नहीं है,जिसके कारण चतुर प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ भर पूर उठाते है, और प्रधानों को कोई जानकारी नहीं देते हैं।समाजसेवी पंडित राजेश तिवारी उपरोक्त बिंदुओं पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही है कि हम समाज की सेवा तो करते हैं लेकिन अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य नहीं कर पाते हैं जिससे समाज को कोई जानकारी नहीं होती है,इसलिए मैंने आज दिनांक 23 जून 2023 को स्वागत रेस्टोरेंट पर पत्रकारों के बैठक कर उनके सम्मान में अंग वस्त्र,डायरी व कलम सप्रेम भेंट सम्मान किया।उक्त अवसर पर नगर पंचायत हैदरगढ़ के वर्तमान चेयरमैन एडवोकेट आलोक तिवारी, पेचरुआ ग्राम प्रधान सोनू सिंह,समाज सेवी पंकज मिश्रा, हैदरगढ़ नगर पंचायत के ब्रह्मानान वार्ड सभासद प्रतिनिधि शिवा वर्मा आदि लोगों ने पंडित राजेश तिवारी के वक्तव्य की सराहना की और सहयोग देने की बात कही।समाजसेवी पंडित राजेश तिवारी ने प्रमुख रूप से पत्रकार ओमप्रकाश मौर्या,पत्रकार विजय कुमार पाठक, पत्रकार नृपेंद्र तिवारी,पत्रकार ओम प्रकाश श्रीवास्तव,पत्रकार सुधीर शर्मा,पत्रकार शिवांशु मिश्रा,पत्रकार वेद प्रकाश तिवारी,पत्रकार सरवन चौहान,पत्रकार अनिल पाठक, पत्रकार शिवम् अवश्थी,पत्रकार आशीष अवश्थी,पत्रकार नितिन मौर्या सहित अन्य प्रबुद्ध जनों को अंग वस्त्र,डायरी व कलम भेंट कर सम्मानित किया।
