आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)
जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर के पास में पराग डेयरी के लिए दूध लेने गए 42 वर्षीय शख्स की अज्ञात कारणों से हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार उतरौली गांव निवासी 42 वर्षीय बलिस्टर कुशवाहा पुत्र रामजी कुशवाहा पराग डेयरी के लिए छोटे टैंकर वाहन से दुध लेने जमानियां कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर गये हुए थे। जहां दूध का बल्टा उठाने के दौरान उनके नाक से खून निकलने लगा। जिसके कुछ देर बाद उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की जानकरी उनके परिजनों को देकर उन्हें निजी अस्पताल पहुँचाया। जहां उन्हें मृत बताया गया। यह देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां पहुँची। जहां शव का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।