योगी सरकार ने किए 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले, नवनीत सिंह बने प्रयागराज के डीएम

स्थानीय समाचार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनानाथ सरकार ने शनिवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आगरा और प्रयागराज समेत छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। शासन ने शनिवार देर रात हुए इस प्रशासनिक फेरबदल में आगरा, प्रयागराज, मथुरा, हमीरपुर, महोबा और मुरादाबाद में नए डीएम को तैनाती दी गई है।

अब हुए नए बदलाव में आगरा जिले की कमान संभाल रहे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज के डीएम का पदभार सौंपा गया है। यूपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार संभाल रहे भानु चंद्र गोस्वामी को आगरा का जिलाधिकारी पद दिया गया है।

जालना हिंसा : उद्धव ने मराठा और ओबीसी के लिए आरक्षण की मांग की, फडणवीस का इस्तीफा भी मांगा