राजकीय इण्टर कॉलेज चारुबेटा में स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रधानाचार्य रामनारायण वर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रेरित किया।

स्थानीय समाचार

उत्तराखंड:

स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा कक्षा-कक्ष हमेशा स्वच्छ रहें। इसके लिए प्रत्येक मॉनिटर को नए डस्टबिन प्रदान किए गए।*

संवाददाता.. ईश्वर सिंह

*ऊधम सिंह नगर खटीमा के चारुबेटा में स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रधानाचार्य रामनारायण वर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रेरित किया। व्यक्तिगत व परिवेशीय स्वच्छता समान रूप से सबको अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ अपने परिवेश की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखना है। यह कहकर राजकीय इंटर कॉलेज, चारुबेटा में स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा करते समय प्रधानाचार्य रामनारायण वर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रेरित किया।इको क्लब प्रभारी रावेंद्र कुमार रवि ने कहा कि यदि हम सब हमेशा स्वस्थ रहकर एक ख़ुशहाल जीवन का आनंद लेना चाहते हैं, तो हमें अपनी सभी दैनिक गतिविधियों को स्वच्छता से करने की आदत डालनी होगी। कक्षा-कक्ष हमेशा स्वच्छ रहें। इसके लिए प्रत्येक मॉनिटर को नए डस्टबिन प्रदान किए गए।*

हरित विद्यालय दिवस पर हरिओम पारखी द्वारा विद्यालय-परिसर में पौधारोपण कराया गया।
बंश नारायण मौर्य व रामानंद सिंह ने स्थानीय क्षेत्र का दौरा करके जन प्रतिनिधियों से सभी ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।

सूरजनाथ कुशवाहा ने साफ-सफाई  से मध्याह्न भोजन करने की प्रक्रिया समझाई। चंद्रशेखर पाठक द्वारा विद्यालय परिसर को स्वच्छ करवाकर उसमें विभिन्न क्रीड़ाओं के कोर्ट बनवाए गए।

धर्मेंद्र प्रसाद शुक्ल ने स्वच्छता शपथ दिलाई। गया प्रसाद मौर्य व किशोर कुमार शाक्य ने परीक्षा प्रभार, नरेश चंद्र पांडेय ने कंप्यूटर प्रभार, बबीता विश्वकर्मा ने विज्ञान प्रयोगशाला, उमेश चंद्र तिवारी ने आटोमोटिव प्रभार, संजय नाथ गोस्वामी ने आईटी प्रभार तथा सीमा आर्या, प्रकाश जोशी व अरुण राणा ने कार्यालय को व्यवस्थित किया।

व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस पर संगीता रावत, शकुंतला कुशवाहा व सीता मौर्या ने छात्र-छात्राओं को नाखून काटने व साफ रखने का उचित तरीका, रोजाना साफ पानी से नहाना, साफ कपड़े पहनना, खुले में न थूकना, जूते चप्पल के उपयोग आदि पर जानकारी प्रदान की।

रावेंद्र कुमार और हरिओम द्वारा स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताएँ कराई गईं। प्रतियोगिताओं में छात्राओं शालिनी, भावना चौड़ाकोटी, मन्नत कुरैशी, अलका, गुलफिजाँ, रौनक, अंविशा और छात्रों में जसवंतो, दीपक, आर्यन, सुमित व गौतम ने बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय स्वच्छता प्रदर्शनी के बाद पुरस्कार वितरण किया गया।