फुटबॉल मैच के फाइनल में मोहम्मदपुर को हरा कर उतरौली बना विजेता

SPORTS

आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)

जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां जीवपुर के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच के फाइनल मैच में मोहम्मदपुर को हरा कर उतरौली बना विजेता। बता दें की शिवा जी स्पोटिंग क्लब जीवपुर के तत्वावधान में जीवपुर के खेल मैदान में फुटबाल मैच के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कैप्टन रामायन यादव के पुत्र इंजीनियर राकेश यादव ने खेल मैदान में खिलाड़ियों से परिचय करते हुए फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। जहा फाइनल मैच मोहम्मदपुर और उतरौली के बीच खेला गया। जिसमें 45 45 मिनट के दो पालियों में एक गोल उतरौली ने और एक गोल मोहम्मदपुर ने किया। जिसके बाद दूसरे पाली के अंत समय में उतरौली ने एक और गोल दाग कर 2 -1 से बढ़त बनाते हुए फाइनल मैच मे जीत दर्ज कर लिया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को कप प्रदान किया और टीम के अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। वही मैन ऑफ द मैच उतरौली के यशराज और मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मदपुर के साहिल को मिला। इस मौके पर रोशन कुमार अंकित ओमप्रकाश फुलथन आंनद कुमार सुजीत आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।