आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)
जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां कोतवाली क्षेत्र केबड़ेसर श्मशान घाट से आगे एनएच 24 सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार दो युवक, हुए घायल. एक हुआ जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमानियां क्षेत्र के बड़ेसर शमशान घाट से आगे उत्तरी तरफ एक होटल के पास जमानियां कस्बा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर एनएच 24 सड़क पटरी के किनारे गिर कर घायल हो गये। बाइक पर पीछे बैठा अभिषेक कुमार पुत्र बेनार पाल ने 27 वर्ष बताया कि वह अपने दोस्त दीपक कुमार पुत्र रामनरेश प्रसाद 30 वर्ष निवासी बड़ागांव थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद बिहार के साथ जमानियां होते हुए अपने घर बिहार जा रहे थे। तभी वह अनियंत्रित होकर बाइक सहित सड़क पटरी पर गिर कर घायल हो गये। इस सड़क दुर्घटना में बाइक चला रहे दीपक के सिर में गंभीर चोट लग गई। तो वहीं पीछे बैठा उसका साथी अभिषेक मामूली रूप से घायल हो गया। यह घटना देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद राहगीरों ने 108 नं एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन काफी देर बाद भी एम्बुलेंस नहीं आया। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकरी पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को ऑटो में बैठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां दोनों का प्राथमिक इलाज किया गया। वहीं बाइक चला रहे दीपक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।