अफगानिस्तान जाने की योजना बना रहे दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

Breaking

दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कहा कि उसने अफगानिस्तान जाने की साजिश रच रहे दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने कहा कि इन दोनों को अलकायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट (एक्यूआईएस) की गतिविधियों से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया जिसका उद्देश्य देश में आतंकवादी कृत्यों में शामिल होने के लिए युवाओं को उकसाना और उन्हें कट्टरपंथी बनाना था।

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद आरिफ और महाराष्ट्र के हमराज वर्शीद शेख प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े विदेशी आकाओं के साथ ऑनलाइन संपर्क में थे।’’ दोनों को शनिवार को बेंगलुरु के थानिसांद्रा और महाराष्ट्र के पालघर-ठाणे में की गई तलाशी के दौरान पूछताछ के लिए लाया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आरोपियों को रविवार को भारत और विदेश में स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा रची गई उस साजिश के मामले में गिरफ्तार किया गया जिसका मकसद युवाओं को हिंसा और आतंकवाद में शामिल होने के लिए उकसाना था।