दुर्गा पूजा पंडाल में लोहे के पोल में उतरा करंट, चपेट में आने से दो की मौत

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
पूजा पंडाल में बुधवार की शाम दो लोग करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे परिसर में चल रहे भंडारे में अफरा तफरी मच गई। परिजन आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली असंदरा अंतर्गत बसायगपुर मजरे ढेमा में लगे दुर्गा पूजा पंडाल में भंडारा चल रहा था। तभी शाम लगभग चार बजे पंडाल में लगे लोहे की पाइप में करंट उतर आया। बसैगापुर निवासी सोमनाथ पुत्र जगजीवन करंट की चपेट में आ गए। वहीं उनके दूर के भतीजे रोहित पुत्र माधवराम भी करंट की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने उन्हें सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।