एक पेंड़ मां के नाम अभियान के तहत सिरौलीगौसपुर तहसील परिसर मे किया गया वृक्षारोपण

स्थानीय समाचार

 

अनिल कनौजिया ब्यूरो प्रमुख बाराबंकी 

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर पीएम नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत तहसील परिसर में पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी,एम एल सी अंगद कुमार सिंह, पूर्व एम एल सी हर गोविंद सिंह, एसडीएम आनंद कुमार तिवारी, ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए मां का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है।

इस रिश्ते की गरिमा को समझते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर धरती पर हरियाली बढ़ाने के दृष्टिकोण से वृहद स्तर पर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है।

एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसे बचाने का संकल्प लिया है। जनता से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आवाह्न किया हैं। जिसके तहत हम सभी देश वासियों को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा धरती भी मां स्वरूप है। इसलिए पेड़ पौधे रहने से संतुलन वायुमंडल का संतुलन बना रहता है।

इसलिए अपने घरों व आसपास की खाली जमीन पर इस अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल बेहतर ढंग से करते रहे जो पुनीत कार्य भी है।

अपने निकट की सरकारी नर्सरी से नि शुल्क पेंड़ ले सकते हैं,वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से अगर कहीं कोई समस्या हो तो मुझसे संपर्क करें।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी आनंद कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री रामसागर कनौजिया, मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय, विधानसभा संयोजक अमित भैया राम जी, रामनगर वन रेंजर,शहजादे इस्मालूद्दीन, उप क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार द्विवेदी, सेक्सन प्रभारी तुषार कुमार,श्याम लाल, पूर्व बार अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा, मंत्री दीपक सिंह, अमरेन्द्र सिंह बब्लू , आईटी सेल प्रहलाद कनौजिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।