बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: ट्रेन से कटकर दो बच्चियों की मौत, खेलते-खेलते ट्रैक के पास पहुंच गई थीं बच्चियां

Uncategorized

बाराबंकी: सतरिख थाना क्षेत्र में दो बच्चियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों खेलते-खेलते ट्रैक पर पहुंच गई थीं। सतरिख थाना क्षेत्र के संदौली गांव के पास लखनऊ-बाराबंकी रेल मार्ग पर हादसा हुआ है।घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक के पास शादी समारोह था। इसी में दोनों बहने आई थीं। इसी दौरान वह खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गईं। ट्रेन आने से हादसा हो गया।

हादसा सतरिख थाना क्षेत्र के संदौली गांव में हुई। मोहन प्रजापति अपनी दोनों पुत्रियों जानवी (5) और कीर्ति (3) को लेकर गांव में ही दीपक प्रजापति के यहां एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। उनकी बच्ची रीना अपने ही घर में मौजूद थी। मोहन दीपक के घर पहुंचे और काम में व्यस्त हो गए।

उधर उनकी दोनों लडकियां खेलते खेलते पास में ही मौजूद रेलवे ट्रैक पर पहुंच गईं। इसी दौरान वहां से गुजरी ट्रेन की चपेट में आकर दोनों बहनें कट गईं। इस नजारे को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बच्चियों के परिजनों को दी। देखते ही देखते मौके पर कोहराम मच गया और पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बीपी शुक्ला इंटर कॉलेज तिलोकपुर में किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन