महाविद्यालय की कमियों को दूर करने के लिए अमरीश चौबे के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

Uncategorized

महाविद्यालय की कमियों को दूर करने के लिए अमरीश चौबे के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा

बलिया जनपद के रसड़ा मथुरा पीजी कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष छात्रसंघ वर्तमान अध्यक्ष सी ० वाई ० एस ० एस ० आम आदमी पार्टी के नेता अमरीश चौबे के नेतृत्व में ,छात्रों ने महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं एवं निम्न कमियों को पूर्ण करने के सम्बन्ध में महाविद्यालय के प्राचार्य को एक पत्रक सौंप कमियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निवेदन किया छात्र छात्राओं का कहना है कि विगत वर्षो से महाविद्यालय में छात्रहित के अनेक कार्यों को पूरित करने की माँग बराबर की जा रही है परन्तु महाविद्यालय प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है जिससे छात्रों में काफी आकोश व्याप्त है। छात्र छात्राओं का मांग है कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा वर्ष 2019-20 से नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है परन्तु महाविद्यालय में उक्त शिक्षा हेतु कोई भी पुस्तक उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। उसे तत्काल पूर्ण किया जाय। तथा महाविद्यालय में लगभग 1500 छात्र छात्राओं का प्रवेश हो रहा है परन्तु महाविद्यालय में शौचालय की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है इसे तत्काल पूर्ण किया जाय। और महाविद्यालय में नो पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ है परन्तु उस क्षेत्र में बच्चों की साइकिल आदि को स्टैण्ड कराया जाता है । साइकिल स्टैण्ड की व्यवस्था तत्काल की जाय। तो वही विगत 3 वर्षो के स्नातक ( बी ० ए ० ) का अंकपत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाय। तथा महाविद्यालय स्थित छात्रसंघ भवन की व्यवस्था काफी अस्त व्यस्त है । उक्त भवन गन्दगी से भरा हुआ है तथा हमेशा ताला बन्द रहता है। यही नहीं उक्त छात्रसंघ भवन में कुछ अवांछनीय बाहरी तत्वों द्वारा महाविद्यालय की मिली भगत से उसमें बैठकर शराब व बीयर का सेवन किया जा रहा है जो काफी अशोभनीय है। इसे तत्काल बन्द कराते हुए छात्रसंघ भवन की शिक्षण अवधि में बराबर खोला जाय तथा उसकी सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। तो वही महाविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था छिन्न भिन्न हो चुकी है छात्र अपने क्लास रूम में अपने अध्यापकों का इन्तजार करते रहते हैं परन्तु महाविद्यालय के अध्यापकों द्वारा क्लास रूम में न जाने के कारण छात्र मायूस हो जाते है । शिक्षण व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाय। छात्र-छात्राओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि उपरोक्त समस्याओं का निराकरण तत्काल करते हुए महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति की पुस्तकें उपलब्ध कराया जाय अन्यथा छात्र / छात्र नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन व अनशन हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।