पुरानी पेंशन बहाली के लिए बी एस ए ऑफिस पर पहुँच हजारों शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

स्थानीय समाचार

सदर आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ जनपद में आज दिनांक 20 09 2022 को पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षा संघ ए आई पी टी एफ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया पुरानी पेंशन हक है हमारा इसे लेकर रहेंगे इस सूत्र वाक्य के साथ जनपद के हजारों शिक्षकों ने अपनी मांगों के लिए धरना स्थल पर अपनी आवाज बुलंद की धरने को संबोधित करते हुए पूर्व प्राथमिक महामंत्री ने कहा हम लोगों की पुरानी पेंशन सरकार द्वारा छीन ली गई है वह हमें वापस मिलना चाहिए। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा पुरानी पेंशन हम लोगों की बुढ़ापे की लाठी है। इस दौरान अंत में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से जिला आजमगढ़ बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर विभागीय समस्याओं सहित कार्यालय में व्यस्त भ्रष्टाचार का भी ज्ञापन सौंपा गया । धरने की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम प्यारे यादव एवं संचालन मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया । धरने में प्रमुख रूप से राजेश सिंह राम बचन यादव रामप्रकाश यादव अनिल सिंह प्रमोद लाल श्रीवास्तव अवध राज सिंह हरेंद्र यादव राजेंद्र यादव केदार वर्मा संतोष राय सहित हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।