श्रीमद् भागवत कथा का समापन,कन्या भोज एवं भंडारे में हजारों भक्तों ने पाया प्रसाद

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/ बाराबंकी
नगर पंचायत रामनगर के मोहल्ला कादिराबाद में गायत्री चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के सामने प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण कथा का समापन कन्या भोज एवं भव्य भंडारे के साथ हुआ। सैकड़ों कन्याएं कन्या भोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद पाया। बताते चलें कि सात अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक पंडित अरविंद कुमार शास्त्री ने सात दिनों तक लगातार श्रीमद् भागवत कथा सुना कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। भगवान के विभिन्न जन्मों की कथा सुनाकर श्रोता भावपूर्ण होकर नाश्ते एवं भजन गाते रहे। श्री कृष्ण गोपियों के बिरह प्रसंग को सुनकर श्रोताओं की आंखों से आंसू बहने लगी। कथा प्रसंगों के बीच बीच में शंकर पार्वती,श्री कृष्ण वासुदेव की झांकियों ने लोगों के मन को मोह लिया। गायत्री स्कूल के प्रबंधक डॉ संजय तिवारी एवं प्रधानाचार्य आरती तिवारी वृंदावन से आई हुई अतिथि दिव्या शास्त्री , कथा व्यास अरविंद शास्त्री व भजन गायक भोला बाबा का प्रखर तिवारी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ संजय तिवारी समाजसेवी संतोष गुप्ता, प्रज्ञा तिवारी, श्रीमती आरती, सुमन मिश्रा, सजल तिवारी, गिरजा शंकर तिवारी, लल्लू तिवारी, नंदलाल राजपूत ,नरेंद्र यादव राजकुमार यादव, श्रवण शुक्ला, अमित पांडे, किशन कश्यप, विनोद शुक्ला, ओम प्रकाश दीक्षित संतोष तिवारी ननकऊ पंडित,नागेंद्र बाजपेई, सोमकार सिंह, लाल दीक्षित, रविंद्र गुप्ता, बबलू गुप्ता, सुधीर गुप्ता, सहित भारी संख्या में माताएं बहने एवं आसपास क्षेत्र के श्रोतागण उपस्थित रहे। देर रात तक भंडारा चलता रहा ग्रामीण क्षेत्रों के अतिरिक्त दूरदराज से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।