समाजसेवी संतोष यादव के अथक प्रयास से अखिल भारतीय की प्रतियोगिता का तीसरा दिन

Breaking

संवाददाता उग्रसेन सिंह

गुदकुड़ा गाज़ीपुर।

अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि के रूप में राम नगीना यादव तथा पूर्व खिलाड़ी हरिश्चंद्र यादव रहे यह अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता गांव तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के आर्थिक सहयोग से पूर्ण होती है जिसमें कई प्रदेश की टीम अपनी सहभागिता करती हैं संत बुला साहब भीखा साहब की तपोभूम पर यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष पूर्ण होती है इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में समाजसेवी संतोष यादव तथा ग्राम प्रधान भुडकुडा मदन राम व कैलाश गुप्ता इत्यादि लोगों के सहयोग से सुचारू रूप से संपन्न कराई जाती है इस तरह तीसरे दिन के विजेता टीम जो सेमीफाइनल में प्रवेश कर अपने अगले चक्र की प्रतियोगिता के लिए चार टीम अपना स्थान सुरक्षित की है जो इस प्रकार हैं ।1 हुसनपुर 2 भुरकुंडा 3 करमपुर 4 मऊनाथ भंजन की टीम अपने अगले चक्र के लिए स्थान बना ली हैं जिनका आपस में 23 जनवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को मैच खेला जाएगा इसमें से चयनित टीम फाइनल में प्रवेश कर अपने कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे कल समापन मैच के मुख्य अतिथि यानी समापन करता श्री मनोज सिंह काका जो समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी भी हैं उनके द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया जाएगा आज के उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्री नगीना यादव, हरिश्चंद्र यादव, राहुल मिश्रा, जहीर अहमद, अनीस सिंह प्रवीण यादव ,(भावी जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार) इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित रहे,।