रामनगर बाराबंकी: थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढ़वल में बीते रविवार को दो पक्षों में जमकर लाठियां चली जिसमें दो युवती समेत एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बुढ़वल में रेलवे के निकट रह रहे कबीर पुत्र नजीर का कहना है कि अब्दुल हक पुत्र अज्ञात का घर मेरे घर के बगल में है बीते कुछ दिनों पहले मेरी 10 वर्षीय पुत्री लकड़ी लेकर घर आ रही थी तभी विपक्षी औसाफ़ पुत्र अब्दुल हक ने मेरी बिटिया को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए रास्ते से न निकलने को धमकाया इसके बाद मेरे और अब्दुल हक के बीच कहा सुनी होने लगी तभी पड़ोसियों के कहने पर शुला समझौता कर लिया गया इसके बाद बीते रविवार को मैं अपनी दर्जी की दुकान बंद कर घर आ रहा था तभी औसाफ़ पुत्र अब्दुल हक ने बीच रास्ते मे ही मुझे रोक लिया और भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए मुझे मारने लगा इतने में उधर से अब्दुल हक सहित उनकी दो बेटियों ने आकर मुझे मारने लगे जिसकी वजह से मेरे सिर पर गंभीर चोट आई है। जबकि दूसरे पक्ष में अब्दुल हक का कहना है कि मेरा बेटा औसाफ़ गया था दुकान पर सामान लेने तभी कबीर पुत्र नजीर वहां आया और मेरे बेटे को गालियां सुनाने लगा जब इस बात का विरोध किया तो लाठी व डंडों से मेरे बेटे को मारने लगे।इस मामले में जब थाना रामनगर के कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा है कि दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।