केराकत में लूट और चोरी की आई बाढ़ पुलिस हुई बेबस

स्थानीय समाचार

 

केराकत में लुट और चोरी की आई बाढ़ पुलिस हुई बेबस।

केराकत (जौनपुर)17 सितम्बर।‌ योगी सरकार भले ही लोगों को सुरक्षा और सुशासन देने का दावा करे लेकिन क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट की घटना में बढ़ोत्तरी होते देख थी कहा जा सकता है जैसे नदी में आई बाढ़। चोरों के दुस्साहस को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरों और लुटेरों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। देखा जाय तो एक दिन पूर्व पचवर सरौनी मार्ग पर महेश यादव से पिस्टल के बल पर बदमाशों ने मारपीट कर 1200 रूपये छीन लिया, विरोध करने पर ईंट पत्थर से उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया‌। वहीं कुछ देर बाद ही थानागद्दी मोढैला मार्ग पर बदमाशों ने गया गोंड निवासी आसमानपट्टी से छह हजार और मोबाइल लूट लिया। पांच दिन पूर्व चोरों ने सराफा व्यवसायी की दुकान से बीस लाख के जेवरात व दो लाख रूपये नगद चुरा लिया। एक माह पूर्व वीरमपुर में बदमाशों ने आशा देवी को बंधक बनाकर दस लाख के जेवर और सवा लाख रूपये नगद लूट लिया। वही जुलाई में ही मुम्बई से आ रहे चेवार निवासी परमेश यादव को असलहे के बल पर छितौना गांव नें बीस हजार रूपये व मोबाइल लूट लिया। इस मामले में पुलिस ने अभी तक एक घटना का खुलासा नहीं कर पाई। बदमाशों के वढ़ते हौसलों के आगे पुलिस‌ बेबस नजर आ रही है‌।‌ इस संबंध के पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने कुछ भी कहने से कतराने लगे।