तेज रफ्तार बाइक की टेम्पो से हुई टक्कर बाइक से गिरे युवक को टेम्पो चालक ने कुचला हुआ फरार

CRIME

संवाद दाता- विशाल सिंह 

गाजीपुर। सैदपुर नगर के व्यवहार न्यायलय के पास वाराणसी गाज़ीपुर मेन रोड पर सोमवार सुबह करीब 7 बजे रोडवेज बस से पास लेने मे एक टेम्पो और तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार युवक पर टेम्पो चढ़ा चालक टेम्पो लेके फरार हो गया। वही उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो लहूलुहान हो सड़क पर पड़ा रहा । कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे समाजसेवी रमेश यादव द्वारा उक्त घायल युवक क़ो निजी एम्बुलेंस के मदद से सैदपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर तत्काल ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। 

बता दे की थाना क्षेत्र के औडीहार गांव के रेलवे लाइन पार राजभर बस्ती निवासी 23 वर्षीय आशीष कुमार राजभर पुत्र जगदीश राजभर सैदपुर नगर के सादात रोड स्थित डॉल्फिन कंप्यूटर क्लासेज पर कंप्यूटर सीखता था। आशीष रोज की भाती सोमवार क़ो अपने घर से कंप्यूटर सिखने के लिए निकला। लेकिन अभी वो सैदपुर स्थित व्यवहार न्यायलय के ठीक पहले पुराने स्टेट बैंक के पास पंहुचा था की तभी सामने से जा रही गाज़ीपुर की ऒर जा रही रोडवेज बस सवारी उतारने के लिए रुकी, लेकिन आशीष के बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वो बिना रुकें पास ले आगे निकला था की तभी आशीष की तेज बाइक गाज़ीपुर के तरफ से आ रही टेम्पो से टकरा गई। जिससे आशीष बाइक से गिर गया। वही बाइक घसीटते हुए रोडवेज बस के निचे चलि गयी। इधर हड़बड़ाहट मे टेम्पो चालक आशीष के सर क़ो कुचलते हुए फरार हो गया। वही उक्त दुर्घटना के बाद सड़क आशीष के खून से लहूलुहान हो गया। जिसके बाद आस पास के लोगो की भीड़ तो लग गई, लेकिन किसी ने आशीष क़ो तत्काल हॉस्पिटल भेजनें की जहमत नहीं उठाई। करीब 15 मिनट बाद पहुचे समाजसेवी रमेश यादव ‘डब्लू ‘ यादव द्वारा निजी एम्बुलेंस की मदद से सैदपुर सीएच्सी ले जाया गया। जिसके बाद समाजसेवी रमेश यादव द्वारा तत्काल कंप्यूटर क्लासेज से सम्पर्क कर घायल आशीष के परिजनों व पुलिस क़ो सूचना दिया गया। वही डॉक्टरों द्वारा गंभीर रूप से घायल आशीष का प्राथमिक उपचार कर तत्काल वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहाँ आशीष की हालत गंभीर बनी हुई है।