अजीत मोदनवाल
गाजीपुर
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की उपशाखा सैदपुर गाजीपुर द्वारा ब्रह्माकुमारी 104 वर्षीय स्वर्गीय दादी जानकी जी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की उपशाखा सैदपुर गाजीपुर में दादी जी की स्मृति में भोग लगाकर तथा दादी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शाखा प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी स्मिता दीदी ने बताया की दादी जी का वैज्ञानिक परीक्षण होने के बाद दुनिया का सबसे स्थित महिला का खिताब वैज्ञानिकों द्वारा प्रदत्त किया गया था।
वारंट लेकर प्रयागराज पुलिस पहुंची बरेली जेल , कड़ी सुरक्षा में अशरफ को लेकर होगी रवाना
दादी जी देश विदेश में भारतीय संस्कृति एवं अध्यात्म का संदेश अपने पूरे जीवन काल में समर्पित रूप से देती रही। दादी जी की तबीयत ढीली होने के बाद भी डॉक्टर द्वारा आराम का सलाह देने के बावजूद भी दादी जी अपने अंतिम जीवन यात्रा तक देश विदेश में घूम कर सेवाएं देती रही और दादी जी कहती थी कि मेरी शरीर अब दवा से नहीं बल्कि दुआओं से चल रही है। इस कार्यक्रम में सह प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी के साथ ब्रह्माकुमारी पूजा प्रिंसी बबीता प्रभावती माता फूलमती माता अंबिका माता आरती परी वैष्णवी मीरा वंश नारायण भाई वीरेंद्र भाई अरुण भाई जीतन भाई जितेंद्र भाई शिव करण भाई आदि लोग उपस्थित रहे।
वारंट लेकर प्रयागराज पुलिस पहुंची बरेली जेल , कड़ी सुरक्षा में अशरफ को लेकर होगी रवाना