झोलाछाप डॉक्टर ने ली एक साल की मासूम बच्ची की जान, पीड़ित पिता ने आरोपी झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

CRIME

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बाराबंकी के बदोसराय में इलाज करते हुए एक झोलाछाप डॉक्टर ने मासूम बच्ची की जान ले ली। झोलाछाप डॉक्टर ने एक बच्ची को दो गलत इंजेक्शन लगाए, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और मौत हो गई. पीड़ित पिता ने आरोपी झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला बाराबंकी जिले में बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिहा का है, जहां के रहने वाले रंजीत कुमार की एक वर्षीय बच्ची कल्पना सर्दी और बुखार से पीड़ित थी. रंजीत अपनी बेटी कल्पना को लेकर मरकामऊ में स्थित एक निजी क्लीनिक पर झोलाछाप डॉक्टर राम खेलावन के पास इलाज के लिए गया. जहां झोलाछाप डॉक्टर ने इलाज की बात कहते हुए कल्पना को दो इंजेक्शन लगा दिए.
रास्ते में बच्ची की हुई मौत
इंजेक्शन लगने के चंद मिनटों के अंदर देखते ही देखते बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और उसका पूरा शरीर काला पड़ने लगा. वहीं बच्ची की हालत बिगड़ते देख झोलाछाप डॉक्टर भी घबरा गया और उसने बच्ची को तत्काल संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद आनन-फानन में पिता रंजीत अपनी बेटी को लेकर वहां से निकला ही था कि रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया. वहीं बच्ची की मौत से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन और इलाज करने का आरोप लगाया है.
क्या कहना है पुलिस का? 
वहीं पिता रंजीत कुमार ने बदोसराय थाने पहुंचकर पुलिस को झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने क्लीनिक चला रहे आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. पुलिस जांच कर रही है. दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.