उड्डयन मंत्रालय ने इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है।

Breaking

श्रावस्ती। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत श्रावस्ती में एयरपोर्ट के निर्माण का काम लगभग पूरा है। उड्डयन मंत्रालय ने इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है। पहले चरण में यहां से चार शहरों को जोड़ा जाएगा। गुड़गांव की कंपनी यहां से 19 सीटर विमान उड़ाएगी। विज्ञापन

श्रावस्ती में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 2018 में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हुआ था। यह एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। यहां से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण व राज्य सरकार के बीच ओएमयू भी कई माह पहले हो गया था। इसके बाद से ही लाइसेंसी प्रक्रिया तेज हो गई थी। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गुड़गांव कीएक कंपनी को श्रावस्ती से 19 सीटर विमान उड़ाने का लाइसेंस जारी कर दिया है। प्रथम चरण में लखनऊ से श्रावस्ती, श्रावस्ती से वाराणसी, श्रावस्ती से प्रयागराज व कानपुर