संवाद दाता:- सिद्धांत बच्चन
मीरजापुर, थाना कोतवाली शहर में आगामी त्योहार शारदीय नवरात्र दशहरा दुर्गा पूजा महोत्सव के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक डीजे मालिकों, एवं आयोजको के साथ बैठक कर त्योहार शांति से मनाने के लिए थाना शहर में में नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय नगर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। सभी दुर्गा पूजा समितियों से अपील की गई कि वे आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ त्योहार मनाए। नगर मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष एवं महामंत्री को बताया कि 22 सितंबर से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य पदाधिकारी अपने-अपने पंडालों मंदिरों पर शांति पूर्ण तरीके से पूजा करें तथा आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के तरीके से एक दूसरे के साथ मिलजुल कर त्योहार को मनाऐं। प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति पदाधिकारी अपने-अपने पंडाल पर समिति के सदस्यों को रात में रखवाली के लिए तैनात करें और उनकी सूची पुलिस को उपलब्ध कराऐं । किसी प्रकार की समस्या आने पर क्षेत्राधिकारी एवं थाना शहर की सीयूजी नंबर पर सूचित करें तथा खुद स्वयं कानून को हाथ में न लें। आपकी सूचना पर डायल 112 की पुलिस एवं थाने की पुलिस 10 मिनट में आपके पास पहुंच जाएगी। नवरात्र पूजा कार्यक्रम आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर शांति पूर्ण तरीके से मनाये तथा वॉलिंटियर तैनात कर जुलूस को शांति पूर्ण तरीके से निकाल कर विसर्जन करें।