प्रधान पुत्रो ने रोजगार सेवक से की मारपीट, रोजगार सेवकों में भारी आक्रोश, अगर नही हुई कार्यवाई तो जिले भर के रोजगार सेवक सोमवार को करेंगे ब्लॉक का घेराव

स्थानीय समाचार

विकासखण्ड पूरेडलई के ग्राम कस्बा इचौली में ग्रामप्रधान पुत्रो द्वारा दबंगई के बल पर रोजगार सेवक से मारपीट कर मस्टर रोल में फर्जी लोगो को बढ़ाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में बुधवार को रोजगार संघ के बैनर तले जमकर नारेबाजी भी की गई। पीड़ित रोजगार सेवक ने गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी से मिलकर मामले की लिखित शिकायत भी की है। जिसपर खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
आपको बता दे कि विकास खंड पूरेडलई की ग्राम पंचायत कस्बा इचौली के ग्राम रोजगार सेवक राजेश कुमार को ग्राम प्रधान पुत्र ने फर्जी हाजिरी भरने के लिए कह रहे थे। रोजगार सेवक ने जब मना किया तो ग्राम प्रधान पुत्रों ने रोजगार सेवक के साथ गाली गलौज के साथ साथ मार पीट की।रोजगार सेवक के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना से जिले भर के ग्राम रोजगार सेवकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पूरेडलई खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बाराबंकी के रोजगार सेवक जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने बताया कि अगर तीन दिन के अंदर दोषी प्रधान पुत्र/प्रतिनिधि पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो सोमवार को जिले भर के समस्त रोजगार सेवक विकास खंड कार्यालय पूरे डलई का घेराव करेंगे।