54 सीटर बस में सवार थे 130 यात्री
रूट बदलकर चल रही बस पर मोरवा पुलिस ने की कार्यवाही
स्टेट हेड चन्द्र देव शाह
मो. नं.9977474437
मोरवा पुलिस ने सोमवार को क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही बस पर कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान ग्राम चुरकी में *जयसवाल बस क्रमांक एमपी 66पी 0390* की जांच की। पुलिस के मुताबिक *54 सीटर बस में कुल 130 यात्री* सवार थे। वहीं उक्त वाहन का *परमिट चितरंगी, सिंगरौली, बैढ़न* रुट का बना था, परंतु यह रूट बदलकर ग्राम चुरकी, चतरी आदि ग्रामीण अंचल में चल रही थी। पुलिस ने उक्त वाहन के विरुद्ध 66/192 (ए), 130/177 (ई) मोटर व्हीकल एक्ट एवं 16(3) कराधान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को थाने में खड़ा करा लिया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों मोरवा थाना क्षेत्र में हुए पिकअप हादसे में जहां 2 की मौत हो गई थी, वहीं 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने पिकअप वाहनों से मजदूरों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। इससे ग्रामीण अंचलों में रह रहे बिहारी मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट आन खड़ा हुआ है। जिस कारण अब वह अन्य साधनों की तलाश कर क्षेत्र में मजदूरी करने की जुगत में रहते हैं। यही कारण है कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर बस चालक परमिट रूट छोड़कर अन्य मार्गों पर मजदूरों को ढोने में लगे रहते हैं और इन बसों में भी मजदूर भेड़ बकरियों की तरह सफर करने को मजबूर है।