रामनगर बाराबंकी
शनिवार को तहसील परिसर में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे राजस्व के 60, पुलिस के 21, विकास विभाग के 17 विद्युत के 8, पूर्ति एवं बैंक के 1 इस प्रकार के कुल 138 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
जिसमे 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और अपर जिलाधिकारी ने सभी मौजूद अधिकारी व कर्मचारी को निर्देश देते हुए बाकी प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया है।
इसके अलावा वहां पर उपस्थित सभी शिकायतकर्ता व अन्य को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए देह दूरी बनाए रखने तथा मास्क एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने के सुझाव दिए। इस मौके एसडीएम अनुराग सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार सहित तहसील भर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: नीरज शुक्ला