पुलिस अधीक्षक ने केराकत थाने का किया औचक निरीक्षण

स्थानीय समाचार

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता जौनपुर

कोतवाली परिसर में हो रही रंगाई पुताई की सराहना।

केराकत जौनपुर।केराकत कोतवाली थाने में एसपी डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा थाना आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया गया।मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए।जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा भी की गई व महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद एसपी ने प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक को लेने के लिए निर्देशित किये। इस दौरान डीएसपी गौरव शर्मा, कोतवाल संजय वर्मा,अपराध निरीक्षक दिग्विजय सिंह व अन्य रहे।