बाराबंकी: जनवरी में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, तीन अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
सोमवार को मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से स्वाट/सर्विलांस व थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर अभियुक्तों मो0 आतिफ पुत्र मो0 आसिफ निवासी गऊघाट नानापीर मजार के पास थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ, रजिया उर्फ राजू पत्नी फिरोज निवासी रामस्वरूप पुरवा मजरे बसंतपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी हाल पता मल्लाही टोला, गऊघाट सोमैया मस्जिद के सामने, थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ को होलियाबाग गोमती पुल से व मो0सफीक उर्फ लाला पुत्र मो0 जमाल निवासी गऊघाट नानापीर मजार के पास थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ को सेमरावां बाजार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के 13 जोड़ी पायल सफेद धातु, 29 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 02 अदद लेडीज अँगूठी पीली धातु, 03 अदद कान का झाला पीली धातु, 04 अदद मंगलसूत्र मय लाकेट पीली धातु, 08 अदद नाक की कील पीली धातु, 01 अदद लाकेट पीली धातु, 8300/- रु0 नगद, 02 अदद ई0 रिक्शा, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कोठी पर मु0अ0सं0-164-165 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक गैंग है जिसका सरगना फिरोज है जो जनपद हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी व गोण्डा आदि जनपदों में लूट की घटना कारित की जाती है। वर्तमान में गैंग सरगना फिरोज जेल में बन्द में है जो घटना के बाद बचने के लिए अन्य प्रकरण में हाजिर अदालत होकर जेल चला गया है। अभियुक्तगण विशेषकर सर्राफा व्यवसायियों को चिन्हित करते है और उनकी रेकी करते है और सर्राफा व्यवसायी जेवरात लेकर आते/जाते समय रास्ते में तमंचा लगाकर या मोटर साइकिल से टक्कर मारकर लूट की घटना कारित करते है। इस तरह जनवरी महीने में अभियुक्तगणों ने मिलकर भानमऊ के पास एक सोनार की मोटर साइकिल का पीछा कर उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और उसे मारपीट कर जेवरात भरा बैग लूट कर भाग गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना कोठी पर मु0अ0सं0- 13/2023 धारा 394 भादवि पंजीकृत है तथा कर्नलगंज जनपद गोण्डा में कर्नलगंज से हुजूरपुर मार्ग पर एक आदमी को लिफ्ट देकर उसके बैग में रखे जेवरात आदि को मारपीट कर छीन लिया था जिसके सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा पर मु0अ0सं0- 169/2023 धारा 394 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि फिरोज जेल में बन्द हैं हम लोगों को उन्हें छुड़ाना था इसलिए हम लोग जेवरात बेचने के लिए कई जगह गये लेकिन हर जगह सोनार रसीद व आईडी मांग रहे थे, नहीं बिका तो हैदरगढ़ होते हुए रामसनेही घाट जा रहा था और बरामद ई-रिक्शा को लूट की घटना के कुछ जेवरात आदि बेंचकर खरीदा गया था। हम लोगों को सिद्धौर में मिलना था।

सलमान खान को मिल रहीं धमकियों पर कंगना रनौत बोलीं- देश सुरक्षित हाथों में है, डरने की जरूरत नहीं