मऊ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी कर स्वामियों को किया गया वापस

CRIME

मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ
संवाददाता : मो. अंसार
मऊ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के निर्देश पर साइबर सेल ने अपना जाल फैलाया और चोरी हुए कुल 81 मोबाइल बरामद करने में सफलता पाया है। बरामद हुए मोबाइलों में से ग्यारह मोबाइलों की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय कोतवाली में दर्ज की गई थी। बरामद मोबाइल के स्वामियों को शनिवार को कोतवाली परिसर में पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह द्वारा उनका मोबाइल दिया गया तो मोबाइल पाने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे। इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस विभाग द्वारा आधुनिक तकनीक के माध्यम से साइबर अपराधियों तक पहुंचकर मोबाइल बरामद किया गया है ।इस क्रम में पहले से मोबाइल के गुमशुदगी दर्ज कराने वाले 11 लोगों का भी मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल पाने वालों में कमालपुर गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र निरहू, एलआईयू के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, कस्बा निवासी अभिनंदन मद्धेशिया पुत्र अवधेश मद्धेशिया, कस्बा निवासी मनोज कुमार शर्मा पुत्र विजय शर्मा, बबीता देवी पत्नी हरेंद्र शर्मा निवासी दौलसेपुर, संतोष गुप्ता पुत्र गुलाब गुप्ता निवासी सक्सेना, बृजेश सिंह पुत्र राम अवतार निवासी असलपुर, अनिल सिंह पुत्र रामसेवक निवासी असलपुर, वंदन सिंह पुत्र रामअवतार सिंह, निवासी असलपुर को उनका मोबाइल सौंपा गया। दो मोबाइल स्वामियों के मौजूद न रहने से उनको मोबाइल नहीं दिया जा सका। इस दौरान कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी, आरक्षी शैलेंद्र कनौजिया, शशिकांत मणि त्रिपाठी, अनूप यादव, प्रभात कुशवाहा, वंदना पांडे, आदि मौजूद रहे।