संवाददाता : अभय चंद गुप्ता
आजमगढ के सरायमीर थाने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। थाना सरायमीर में श्री कृष्णा जन्माष्टमी का उत्सव का कार्यक्रम हर वर्ष की भांति बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के नगर पंचायत सभासद व पत्रकार, भाजपा पदाधिकारी आदि लोग मौजूद थे एवं सम्मानित लोग भी अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराए पूरे देश भर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। सरायमीर नगर के नई बाजार में श्री राम जानकी मंदिर पर भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम शनिवार को सुबह से ही शुरू हो चुका था जिसमें सभी भक्तगढ़ अपनी भक्ति के साथ भजन कीर्तन कर रहे थे । पूरा सरायमीर थाना में भक्ति का भक्ति का माहौल दिखाई दिया, इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार एस आई अभिषेक एस आई पंकज यादव विवान बनवारी यादव विपिन सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ पांडे और अजीत सिंह तोमर कांस्टेबल आदि लोग उपस्थित थे।नगर पंचायत सरायमीर के अन्य जगहों पर भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया श्री राम जानकी मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिर में छोटे-छोटे बच्चों को श्री कृष्ण बना कर जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। हर घर से छोटे-छोटे बच्चों को श्री कृष्ण और राधा के रूप में सजा कर मंदिर में लेकर गए और उत्सव मनाएं छोटे-छोटे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। महिलाओं ने रात में 12:00 बजे कृष्ण जन्म के समय सोहर गीत, भजन गाए और इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस उत्सव में नगर के महिलाएं और पुरुष के साथ बच्चे भी सम्मिलित हुए पूरा नगर श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में डूबा दिखाई दिया।
