उत्तराखंड यू पी बॉर्डर मझोला
संवाददाता .. ईश्वर सिंह
*मझोला में लगभग 12 फिट का अजगर देखा गया*
*वन विभाग की टीम द्वारा सुरछित जंगल में छोड़ा गया*
स्थान..मझोला
जनपद पीलीभीत के मझोला में जहां मानस पैलेस के पीछे करीब 12 फिट का अजगर देखा गया। वहीं राहुल पटेल अपने खेत देखने रेलवे लाईन के किनारे जा रहे थे उनको जाते देख धान के खेत में भागने लगा, उसको देखते ही उन्होंने आस पास के लोगों को बुलाया, विशाल काई अजगर को देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं राहुल पटेल ने ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह पटेल को सूचना दी और महेंद्र पटेल मौके पर पहुंचते ही वन विभाग की टीम को भी सूचना दे कर बुलाया।
वही मौके पर पहुंचे चेतन कुमार अपनी टीम के द्वारा उस अजगर को कड़ी मशक्कत के द्वारा पकड़ लिया गया। जिसको सुरक्षित ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया। इस बीच ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह पटेल, श्याम सिंह, राहुल पटेल, संजय पटेल, रूपलालऔर मुकेश व अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।
*ऊधम सिंह नगर खटीमा से ईश्वर सिंह की रिपोर्ट..*