नीरज शुक्ला/रामनगर बाराबंकी: नेशनल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में एस बी पी एम स्कूल के बच्चों ने सी एच सी रामनगर , विशाल सर्जिकल, विद्या मल्टीएस्पेसीलिटी हॉस्पिटल, एल एस डी डायग्नोस्टिक एंड ट्रॉमा सेंटर रामनगर में स्थित निजी हॉस्पिटल एवं क्लीनिक के डॉक्टर्स को हैंड मेड कार्ड एवं बुके देकर कहा थैंक्यू डॉक्टर्स।
एस बी पी एम स्कूल गत पांच वर्षों से एक जुलाई नैशनल डॉक्टर्स डे को बहुत ही जोश एवं उत्साह से मनाता आ रहा है इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी बच्चों ने डॉक्टर्स डे पर छोटा नाट्य प्रस्तुत किया एवं आसपास के अस्पतालों एवं क्लीनिकों में जाकर डॉक्टर्स को सम्मान दिया।
विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी एवं प्रधानाचार्या अलका शुक्ला द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया एवं उन्होंने बताया कि बच्चों को सामाजिक बनाने के लिए सदैव विद्यालय ऐसी गतिविधियां करवाता रहता है।
भविष्य में यही बच्चे आगे चल कर कई ऊंचे स्थानों पर पहुंचेंगे इसलिए विद्यालय ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा आज से ही इन बच्चों में डॉक्टर्स के प्रति सम्मान भावना जागृत करना चाहता है ।