प्रतापगढ़
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव
एक ही सड़क पर हुआ दो बार भुगतान के मामले में शिकायत, शिवर लाइन घोटाले में जेल जाने वाले पर पुनः लगा भ्रष्टाचार करने का आरोप
जिले की संडवा चंडिका
![]()
ब्लाक बन चुकी भ्रष्टाचार की मंडी, जिम्मेदार बने है अनजान
इंटरलॉकिंग,अमृत सरोवर, डस्टबीन, सीमेंटेड बेंच समेत कई कार्यों में भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप, मामले की हुई है शिकायत, शिकायतकर्ता ने लगाया है आरोप
संडवा चंडिका ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देशराज सिंह और खंड विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप, सरकार की योजनाओं मे करोड़ो का हुआ है घोटाला, जांच में हीलाहवाली कर रहे जिम्मेदार, आरोप
शिकायतकर्ता के अनुसार संडवा चंडिका ब्लाक के कार्य कागज़ों में ही सिमट कर रह गई सरकार की योजनाएं
पक्की सड़क से बृजराज सिंह महाविद्यालय नेवादा गौराडांड की इंटरलॉकिंग सड़क का हुआ है दो बार पेमेंट, मिलकर हुआ बंदरबांट, मामले में जांच शुरू
बता दें कि जिले में हुए जल निगम शिवर लाइन भ्रष्टाचार के घोटाले के मामले में देशराज सिंह जा चुके है जेल,
अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी से बात की गई तो बताया कि मामले की जानकारी है प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता एवं जिला सांख्यिकी अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा जांच की जा रही है उसके पश्चात होगी कार्रवाई
देखना यह होगा आखिर शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत पर निष्पक्ष होती है जांच या फिर सिक्कों की खनक के आगे नतमस्तक होकर जिम्मेदार करते है लीपापोती
सवाल यह उठता है कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा पर क्यों पानी फेर रहे जिले के जिम्मेदार और ब्लाक प्रमुख, आखिर जिले के जिम्मेदारों को क्यों नहीं है योगी सरकार का भय?
National Khabar 9
9415860759