घरौनी बनाने में अवैध वसूली की शिकायत करने पर ग्रामीण परिवार की पिटाई

CRIME

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में घरौनी बनाने के एवज में राजस्व कर्मी अवैध वसूली का खेल कर रहे हैं। बाराबंकी में घरौनी बनाने की अवैध वसूली की सांसद से शिकायत पर ग्राम प्रधान ने समर्थकों के साथ एक परिवार की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। मामले में प्रधान समर्थक का धमकाने और गाली गलौज का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

देवा कोतवाली क्षेत्र विशुनपुर कस्बे के रहने वाले रईस का आरोप है कि कस्बे में राजस्व विभाग घरौनी का सर्वे कर रहा है, जिसमें ग्राम प्रधान सुनील प्रजापति प्रत्येक परिवार से 10 हजार से 25 हजार रुपये वसूल रहे हैं। रईस ने बताया कि ग्राम प्रधान सुनील ने आठ दिन पहले मेरे परिवार की रहीसुन, मुसीर और शमीम से घरौनी नक्शा सही कराए जाने और आबादी की ज्यादा जमीन दिलाने के एवज में 30 हजार रुपए लिए। रईस ने बताया कि मेरी मां फातिमा उर्फ नूरजहां से 10 हजार रुपए लिए गए थे। जो पैसा वापस मांगने पर धमकी और गली दी जा रही थी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

सांसद से शिकायत पर कर दी पिटाई

रईस ने बताया कि रविवार को कस्बे में आए सांसद उपेंद्र सिंह रावत से घरौनी बनाने की वसूली पर इसकी शिकायत की थी। जिसके कुछ समय बाद कार में सवार होकर ग्राम प्रधान सुनील अपने समर्थकों के साथ घर पहुंच गए। मेरे परिवार में सबकी पिटाई कर दी।

डीएम एसपी से शिकायत

घरौनी बनाने में अवैध वसूली को लेकर सोमवार पीड़ित परिवार सहित डीएम, एसपी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाते हुए बताया कि घरौनी बनाने में जो पैसा लिया जाता है, वो क्षेत्रीय लेखपाल अर्जुन प्रसाद के माध्यम से पैसा उच्च अधिकारियों के पास जाता है। मामले में देवा कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।