बाराबंकी: बाराबंकी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पक्की सड़क कटकर पानी में बह गई। सड़क बहने से करीब तीन दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से रोड की मरम्मत कराने की मांग की है। मामला बेलहरा से मोहम्मदपुर खाला जाने वाले मुख्य मार्ग का है।
यहां दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने अपना तांडव दिखाया है। बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। भीषण बारिश की वजह से बेहाल हैं। बीती रात हुई बारिश की वजह से तीन दर्जन गांवों को जोड़ने वाली पक्की सड़क बह गई। जिसकी वजह से इन सभी गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। जिसकी वजह से स्थानीय ग्रामीण को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। रोजमर्रा की जिंदगी पटरी से उतर गई है। क्योंकि बारिश का कहर लगातार जारी है। दो दिनों से लगातार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश अपना कहर बरपा रही है। टूटी हुई रोड की मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों से मांग की गई है।