हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व

स्थानीय समाचार

*उत्तराखंड:

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व*

संवाददाता= ईश्वर सिंह

उधम सिंह नगर के खटीमा में सराफ पब्लिक स्कूल द्वारा आज दिनांक 26-1-2024 को विद्यालय के प्रांगण में भारत के लोकतांत्रिक पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान संजीव मित्तल वरिष्ठ अधिकारी पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्य श्री प्रकाश कुमार के साथ ध्वजारोहण किया गया |

तत्पश्चात विद्यालय सभागार में देशभक्ति पर आधारित गीत एवम नृत्य आयोजित किए गए। कक्षा नौवीं की छात्रा महिमा ने भाषण में अपने विचारो को व्यक्त किया तथा छठी कक्षा की छात्रा मान्या ने देशभक्ति कविता का वाचन किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से कहा कि हमे अपने पठन पाठन को ध्यान में रखते हुए देश हित के कार्य करते रहने चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन ग्यारहवीं की छात्राओं वंदना और स्नेहा ने किया | इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित थे |