लखनऊ में जाम से राहत, आउटर रिंग रोड तैयार, दिसंबर से भरें फर्राटा

PRESS RELEASE स्थानीय समाचार

लखनऊ में जाम से राहत मिलेगी। आउटर रिंग रोड पर कुर्सी रोड से बीकेटी तक सड़क निर्माण पूरा हो चुका है। 15 दिसंबर से इस पर वाहन चालक भर्राटा भर सकेंगे। करीब 305 करोड़ रुपये लागत से बनी फोर लेन सड़क पर आवाजाही शुरू होने पर दो लाख आबादी को लाभ होंगे। इससे सीतापुर रोड से कुर्सी रोड, अयोध्या रोड होते हुए सुलतानपुर रोड जा सकेंगे।

एनएचएआई ने वर्ष 2019 में कुर्सी रोड से सीतापुर रोड के बीच 14.5 किमी निर्माण शुरू किया था। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सड़क तैयार है, सिर्फ सीतापुर रोड से 500 मीटर पहले स्ट्रीट लाइट, साइन बोर्ड लगाया जा रहा है, जो 15 दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। अभी यहां सुलतापुर रोड से कुर्सी रोड तक ट्रैफिक चल रहा है।

छह साल पहले शुरू हुआ था निर्माण
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने आउटर रिंग रोड का निर्माण 2016 में शुरू किया था। निर्माण लक्ष्य 2022 रखा गया, लेकिन भूमि अधिग्रहण, कार्यदायी संस्था की लापरवाही से काम लटकता गया। करीब 104 किमी लंबे प्रोजेक्ट के लिए पांच हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

ऐसे गुजरेगी रिंग रोड
आउटर रिंग रोड अयोध्या रोड से कुर्सी रोड, सीतापुर रोड, हरदोई रोड, कानपुर रोड, रायबरेली रोड, सुलतानपुर रोड से होते वापस अयोध्या रोड पर मिलेगा।

15 किमी दूर से ही गुजर जाएंगे वाहन
लखनऊ में देश के किसी भी कोने से आने वाले वाहनों को दूसरे जिले में जाने के लिए लखनऊ में प्रवेश की जरूरत नहीं होगी। वाहन चालक शहर से करीब 15 किमी पहले से इसके सहारे गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

आउटर रिंग रोड : कुर्सी रोड से सीतापुर रोड
मंजूरी : अक्तूबर 2019
लक्ष्य :   दिसम्बर 2022
लागत :  305 करोड़
लंबाई :  14.5 किलोमीटर
लेन :    04 लेन

कुर्सी रोड से सीतापुर रोड के बीच आउटर रिंग रोड का काम लगभग पूरा है। 15 दिसम्बर तक आवागमन शुरू हो जायेगा। इससे दो लाख आबादी को लाभ होगा।
– चिंतामणि द्विवेदी, परियोजना निदेशक, एनएचएआई